चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) रसुनिया पंचायत के मुखिया मंगल मांझी ने रसुनिया गांव में ट्रांसफार्मर का फिता काटकर उद्घाटन किया। मुखिया मंगल माझी ने कहा पिछले एक महीनों से गांव का ट्रांसफार्मर खराब था। आए दिन रसुनिया गांव में जंगली हाथियों का आतंक रहता है। पिछले एक माह से ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश थे। जानकारी मिलने पर विभाग से बात कर नया ट्रांसफार्मर लगवाया। इस मौके पर रसुनिया पंचायत के मुखिया मंगल मांझी, विश्वनाथ महतो, उपेंद्र महतो, निरंजन महतो, अनादि महतो, कृष्णा प्रामाणिक सहित कई लोग उपस्थित थे।