दिसंबर में ही दशम फॉल पहुंचे पर्यटक, जमकर की मस्ती, सुबह से ही दशम फॉल पहुंचने वाले लोगों का तांता लगा रहा। झारखंड ही नहीं आसपास के राज्यों से भी बसों में लोग पिकनिक मनाने दशम फॉल पहुंचे। लोगों ने जंगल, झाड़ के बीच स्थित 144 फीट की ऊंचाई से गिरते फॉल के अनुपम दृश्य का आनंद तो लिया ही, फिल्मी गानों की धुनों पर भी पर्यटक खूब थिरके। बच्चों और युवक-युवतियों ने पानी में अटखेलियां भी कीं, सेल्फी भी ली।
यहां पहुचने वाले लोगों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए तैनात 25 पर्यटन मित्र भी दिन भर अत्यधिक व्यस्त रहे।पर्यटक मित्र खतरनाक स्थलों की ओर जाने से पर्यटकों को रोकते देखे गए। सीढ़ी से नीचे फॉल की तलहटी में पानी कम होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक नीचे भी जलधारा का आनंद लेते देखे गए।
पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल भी पर्यटक मित्रों ने दशम फॉल क्षेत्र के पूरे इलाके में घूम घूम कर रखा। बता दें कि पूर्व में भी पर्यटक मित्रों की सजगता से कई पर्यटकों को खतरनाक क्षेत्र से बचाया गया।