राजनगर, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि हाईवा संख्या जेएच 05 बीडी- 2397 जिसपर बोल्डर लदा हुआ था, राजनगर से गांजिया की ओर जा रहा था, जबकि बाइक सवार आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की ओर से ड्यूटी से लौट रहा था. इसी दौरान कुसुमबनी गांव के समीप हाईवा ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इतना ही नहीं हाईवा चालक ने बाइक सवार को करीब 100 मीटर तक घसीट दिया. घटना में दोनों बाइक सवार हाईवा में ही फंस गए. करीब 1 घंटे तक दोनों शवों को नहीं निकाला जा सका. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलवाया मगर जेसीबी भी नाकाम रही. फिर हाइड्रा बुलाया गया है. समाचार लिखे जाने तक दोनों शव हाईवा के चक्के में ही फंसे हुए हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतकों की पहचान दुमरडीहा पंचायत के सुफलडीह निवासी 22 वर्षीय सागर महतो, और 23 वर्षीय अनिल महतो के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों आदित्यपुर से ड्यूटी से लौट रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुई है. सूचना पर मृतकों के परिजन भी घटस्थल पर पहुंच गए हैं. जहां परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. घटना सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. करीब 3 घंटे बाद भी शवों को निकाला नहीं जा सका है. उधर आक्रोशित ग्रामीणों के साथ परिजनों ने राजनगर- गंजिया मार्ग को जाम कर दिया है. फिलहाल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है,