
सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन विभाग की ओर से शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम से बिरसा मुंडा स्टेडियम तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
उपायुक्त नितीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया. बच्चों के साथ डीसी और एसपी भी दौड़ते नजर आए और उनका उत्साहवर्धन किया. पुलिस विभाग की ओर से यातायात की विशेष व्यवस्था की गई थी और बड़े वाहनों को किनारे कराया गया. लगभग तीन किलोमीटर की दौड़ के दौरान छात्र- छात्राएं सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेशों वाली तख्तियां लिए हुए थे. परिवहन विभाग ने जागरूकता पर्चों का भी वितरण किया. उपायुक्त ने लोगों से हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले नेक नागरिकों को सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाता है और उन्हें किसी कानूनी झंझट में नहीं फंसाया जाता है.
