
जमशेदुपर में रेडियंट झारखंड 2.0 मेगा प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार से शुरू हो गया, प्रदर्शनी में स्कूली छात्रों की भारी भीड़ देखने को मिली, रेडियटं झारखडं 2.0 प्रदर्शनी 2025 के आयोजन का उद्देश्य झारखडं की जनता के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करना जहां वे सीधे तौर पर विभिन्न सरकारी संस्थानों से संवाद स्थापित कर सके एवं जानकारी प्राप्त कर सकें. प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओ, विकास कार्यक्रमों एवं कल्याणकारी पहलों की प्रत्यक्ष जानकारी विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही है. यह प्रदर्शनी छात्रों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां उन्हें विविध शैक्षणिक विकल्पों, करियर अवसरों, कौशल विकास पहलों एवं उभरते क्षेत्रों से परिचित होने का अवसर मिल हा है. युवाओं के मार्गदर्शन , सचूना और उद्योग दृष्टि कोण से जोड़ते हुए यह आयोजन झारखडं के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा कर रहा है, वहीं उन्हें शिक्षित और सशक्त भी करेगा.
