
बिहार के खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना इलाके के गोविंदपुर गांव में बच्चों के विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है।दोनों तरफ से रोड़ेबाजी और फायरिंग हुई है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, दोनों तरफ़ से रोड़ेबाजी और फायरिंग की जा रही है। वहीं कुछ देर के लिए गोविंदपुर गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। वहीं इस फायरिंग में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है।जख्मी को उपचार के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया है।जहां जख्मी का उपचार जारी है।बताया जाता है कि जख्मी युवक विकास कुमार बीच बचाव करने गया था।इसी दौरान उसे गोली लग गई।हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद हालात सामान्य हो गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
