
रोहतास जिला के दावथ जहां प्रसव के दौरान दावथ के सीएचसी में जच्चा तथा बच्चा दोनों की मौत हो गईm इसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है तथा परिजन को समझा बुझा शांत कराया है। बताया जाता है कि सूर्यपुरा के कल्याणी गांव के रहने वाले लड्डू सिंह की पत्नी प्रभावती देवी का प्रसव सीएससी दावथ।में कराया जा रहा था। लेकिन इसी दौरान दोनों की मौत हो गई। परिजन अस्पताल के चिकित्सको एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। वही मौके पर पहुंचे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राणा प्रताप सिंह ने बताया कि प्रसूता का हीमोग्लोबिन का स्तर काफी कम था। परंतु प्रसव के दौरान कैसे मौत हुई है, इसकी पूरी जांच कराई जाएगी और जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उस पर जरूर कार्रवाई होगी।
