
बोकारो जिले के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के बीएस सिटी कॉलेज से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया है।
महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। शव के मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई है। सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को महिला का अर्धनग्न शव देखने को मिला। उसके बाद इसकी सूचना सेक्टर 6 थाना पुलिस को दी गई।घटना के बाद मौके पर सेक्टर 6 थाना प्रभारी संगीता कुमारी और बोकारो बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। महिला की पहचान छुपाने के लिए महिला के सर को पूरी तरह से कुचल दिया गया है। महिला के शव के बगल में महिला का कपड़ा भी पुलिस ने बरामद किया है।
शव की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि पहले महिला के साथ रेप करने के बाद इसकी हत्या की गई है।
थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर शव को बरामद किया गया है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है कुछ थाना क्षेत्र में महिला के मिसिंग का केस दर्ज है ।उससे भी पहचान कराई जा रही है ।लेकिन पहचान नहीं हो पाई है।
