सरायकेला में बैंककर्मी ने की आत्महत्या, काम के दबाव का जिक्र करता सुसाइड नोट बरामद

Spread the love

सरायकेला के नगर थाना क्षेत्र के टांगरानी गांव निवासी 40 वर्षीय आलोक पड़ीहारी ने शुक्रवार सुबह घर की छत पर लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह आईडीबीआई बैंक की सरायकेला शाखा में कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार स्नान के बाद बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौटे और नाश्ता किया. इसी दौरान परिवार के अन्य सदस्य नदी स्नान के लिए चले गए. घर में अकेले रहने के दौरान उन्होंने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. परिजन लौटे तो उन्हें फंदे से लटका पाया. तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें काम के दबाव को कारण बताया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *