
जमशेदपुर में 30 जनवरी, शहीद दिवस के अवसर पर जमशेदपुर पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में तमाम पुलिस अधिकारी और जवानों ने दो मिनट का मौन धारण कर देश के अमर शहीदों को नमन किया। आपको बता दें कि आज ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भी है। इस मौके पर देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महात्मा गांधी सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
