
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रामनगर रोड नंबर–2 निवासी लैला कुमारी अपने दो मासूम बेटों आर्यन कुमार और हर्षित कुमार के साथ रहस्यमय तरीके से लापता हो गई हैं।
लापता महिला के परिजनों ने इस संबंध में आज कदमा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
बीती शाम लैला कुमारी अपने दोनों बच्चों को लेकर रामनगर छह नंबर रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटीं। इसके बाद परिजनों ने पूरी रात रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन तीनों का कोई सुराग नहीं मिल सका।
आज परिजन कदमा थाना पहुंचे और पुलिस से लापता महिला व बच्चों को जल्द से जल्द खोजने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है।
“कल शाम से हम लोग परेशान हैं, पूरी रात खोजते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस से गुहार है कि जल्द से जल्द मेरी बहन और बच्चों को ढूंढा जाए।”
