जमशेदपुर: चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किये गये प्रकाश राव उर्फ प्रेम उर्फ प्रेम माफिया 21 वर्ष और उसके साथी पवन कुमार उम्र 20 वर्ष को आज कोर्ट में प्रस्तुत कर कदमा थाना की पुलिस ने जेल भेज में दिया है। दोनों संजय नगर साल्डीहबस्ती मांझी टोला नियर बजरंगबली मंदिर आदित्यपुर थाना, जिला सरायकेला खरसावां के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा धारा -413 / 414 / 34 I. P. C. के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताविक बीती रात गश्ती के दौरान दोनों को स्क्रैप के साथ पकड़ा गया था जिसके कोई कागजात दोनों के पास नहीं थे।