झारखंड,पूर्वी सिंहभूम,युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा, कुछ व्यक्तिगत कारण से पुरुलिया से जमशेदपुर आने के क्रम में आकाश होटल बी.टी सरकार रोड, टेंपो स्टैंड के समीप चाय की दुकान पर रुके और चाय पीने के दरमियान पैसा देते समय गलती से मोबाइल दुकान पर ही छूट गया, इस बात की भनक युवा राजद जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा को 5:00 मिनट बाद हुआ और इस चीज की पुष्टि युवा राजद जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से एक वीडियो के जरिए किया है, जो घटना घटित हुआ है.
घटना 23 जून रात 9:30 की है,
लिखित शिकायत इस चीज की टाउन थाना प्रभारी अशोक चंद्रा को 12.30 pm, 24 जून को की गई.
स्थानीय tmc के कार्यकर्ता ,कंसीलर और पप्पू पांडे ने काफी मदद की प्रशासनिक कार्रवाई को अति शीघ्र करवाने के लिए .
युवा राजद जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने कहां की, पर्यटक स्थल अयोध्या हिल करीबने 35 किलोमीटर दूर है पुरुलिया से और यह मुख्य सड़क है,
ऐसी घटना से पर्यटक स्थल की बदनामी होगी.
युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने भाजपा के विधायक श्री सुदीप मुखर्जी को ताना-भरा शब्दों में बोला की भाजपा की शासन देश के लिए तो खराब साबित हो ही रही है और भाजपा के विधायक अपने क्षेत्र की पर्यटक स्थल के लिए भी घातक साबित हो रहे हैं.
जिससे की आम जनता चोरी, डकैती जैसी घटना से भयभीत हो और पर्यटक स्थल भी बंजर हो जाए, उन्होंने यह भी कहा की पुरुलिया से होकर ही सारे आम जनता अयोध्या हिल जाते हैं,
इसलिए इस बिंदु पर पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री श्री ममता बनर्जी से अनुरोध भरे शब्दों में शुभम सिन्हा ने बोला की पर्यटक स्थल और उसके इर्द-गिर्द 100 km की क्षेत्र सदैव ऐसी दुर्घटना से मुक्त्त होनी चाहिए एवं चोरी, डकैती की आंकड़ा बिल्कुल नहीं होनी चाहिए जिससे राज्य में सदैव खुशनुमा माहौल बने रहे और पर्यटक स्थल पर आम जनता बेफिक्र होकर सदैव जा सके.