सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज तीन के प्लाट नम्बर C- 35 स्थित परफेक्ट टूलिंग एंड पैकेजिंग कंपनी (PT&P Co.) में शुक्रवार को जीएसटी (GST) विभाग ने दबिश दी है. जिसके बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी की चार सदस्यीय टीम शुक्रवार सुबह से ही कंपनी में सर्वे कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करोड़ों के हेराफेरी की शिकायत के बाद जीएसटी विभाग ने यहां दबिश दी और जांच में जुट गई है. हालांकि इस संबंध में कंपनी की ओर से कुछ भी बताने से फिलहाल इंकार किया गया है. वहीं जीएसटी विभाग का सर्वे अभी भी जारी है.