
बारीडीह प्ले स्कूल किड्जी द कांस्टलेशन स्कूल की संचालिका निधि जायसवाल अपने सहकर्मी शिक्षिका मंदाकिनी , शीतल, आकांक्षी, जानवी, प्रिया,संगम और रेशमा जी के प्रयास से सभी बच्चों के साथ मिलकर उनके अभिभावकों ने
कारगिल वीरों का किडजी स्कूल में किया सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में सम्मानित वीर के रूप में पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि के रूप में पेटीआफ़िसर सुशील कुमार सिंह सार्जेंट अशोक कुमार श्रीवास्तव सिपाही सतनाम सिंह पेटीआफ़िसर हँसराज सिंह ऑनरी फ्लाइंग ऑफिसर प्रमोद कुमार दास सार्जेंट भरत पोद्दार हवलदार मिथिलेश कुमार सिंह सार्जेंट श्याम पद दास सूबेदार कन्हैया कुमार शर्मा उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ववलन कर कार्यक्रम की शुरुवात किये। हाल ही में आर्मी कमांडर के द्वारा सम्मानित सुशील कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों का सम्मान ही बॉर्डर पर कार्यरत सैनिकों का हौशला बढ़ाता है। जिससे देश के सैनिक बहादुरी से भारतीय सरहदों की रक्षा करते हैं।जो आज बच्चा है कल बड़ा होकर सेना ज्वाइन करेगा। हम सब पूर्व सैनिक हमेशा समाज एवं प्रशासन के साथ मिलकर हर चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं आखिर देश की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। सम्मान के रूप में पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, स्कूल का MOMENTO देकर समान किया गया।
बच्चों के प्यार और समान को देखकर पूर्व सैनिक भावविभोर हुए और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया