
लागातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राजनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कई घरों के छज्जे टूटे तो कई घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया,और ऐसे असहास परिवार जिनके पास आश्रय लेने का कोई दूसरा ठिकाना भी नही है,वहीं कांग्रेस पार्टी के राजनगर प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश महतो ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पीड़ित परिवारों को राहत पहुचाने की मांग की,उन्होंने कहा लगातार बारिश से जिन परिवारों के घर टूट गए है,उन्हें जल्द से जल्द राहत पहुचाये, आपदा प्रबंधन से मिलने वाली मुवाबजा राशि जल्द उपलब्ध कराये और उन्हें आवास योजना का भी लाभ मिले।इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस पार्टी के राजनगर भाग 16 के मंडल अध्यक्ष सावन सरदार भी मौजूद थे।