
चांडिल नीमडीह थाना क्षेत्र के चांडिल स्टेशन रोड स्थित राकेश सिंह के राशन दुकान में विगत बुधवार की मध्य रात्रि में करकट हटाकर एक बंडल सिगरेट एवं काउंटर से चार हजार रुपये नकद चोरी के आरोप में कर लेने के आरोप में नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी निवासी उम्र करीब 18 वर्ष पेलु सरदार उर्फ समर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बात कि जानकारी नीमडीह थाना प्रभारी सनतन कुमार तिवारी ने दिया।