
चांडिल ईंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के झामुमो युवा जुझारु नेता राहुल वर्मा को सरायकेला खरसावां झामुमो क्रीड़ा मोर्चा के जिला सचिव तथा युवा नेता मिलन तंतुबाय को क्रीड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके लिए राहुल वर्मा एवं मिलन तंतुबाय ने केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। जिला समिति में जगह मिलने पर ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो का मार्ग दर्शन एवं आशीर्वाद लिया।