आधुनिक पद्धति एवं उच्च गुणवत्ता के साथ अत्याधुनिक हाइड्रोलिक वेड एम्बूलैंस के जरिए सेफ्टी फास्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट एमरजेंसी प्रिपेयरेडनेस ट्रेनिंग सम्पन्न

Spread the love

सभी प्रशिक्षणार्थियों ने एक स्वर में प्रशिक्षण को सराहा. कहा दैनिक जीवन के लिए उपयोगी. अरिजीत सरकार के पढ़ाने की शैली के कायल हुए छात्र, हमारे जीवन का यादगार प्रशिक्षण.

जमशेदपुर के धातकीडीह एक्सेल टेक्निकल इन्स्टीट्यूट में प्रति माह आयोजित होने वाले निरंतर तीन महीने चलने वाले सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम में, आठ दिनों का फास्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एमरजेंसी प्रिपेयरेडनेस ट्रेनिंग, टीम पीएसएफ के द्वारा प्रदान किया जाता है. प्रति माह भारतवर्ष के कोने कोने से आने वाले विद्यार्थी इस प्रशिक्षण के कायल हो जाते. और सभी एक स्वर में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले, अरिजीत सरकार के पढ़ाने की शैली के अभिभूत हो जाते. इस दौरान मानव शरीर की संरचना, जलना, झुलसना, हड्डी का टूटना, जहर, बनावटी सांस के तहत सीपीआर, डूबते हुए को बचाने, सांप काटने, कुत्ते के काटने पर प्राथमिक सहायता, सदमा, फास्ट एड फायर सेफ्टी, स्ट्रेचर ड्रील, एंबुलेंस लोडिंग, क्वालिटीज ऑफ फर्स्ट एडर, बैंडेजिंग, नॉट्स ऐंड हिचेस, गोल्डन आवर में जीवन को सुरक्षित करना, रेस्क्यू ट्रिक्स, मानव शरीर में रक्त की संरचना, रक्तदान जागरूकता, रेस्क्यू क्राउल, टो ड्रेग, फायर मैन लिफ्टिंग, आदि बहुत सारे प्राथमिक सहायता के उपयोगी विषय पर जानकारी मौखिक साथ ही साथ प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन के जरिए प्रदान किया जाता है. आज इसी के तहत धातकीडीह के कम्यूनिटी सेंटर मैदान में लाईव डेमो प्रेजेंटेशन के जरिए सीपीआर ( गोल्डन आवर रहते कैसे किसी घायल को पुनर्जीवन देकर अस्पताल पहुंचा सकते हैं ) जिसमें किस तरह से स्ट्रेचर ड्रील एवं एम्बुलेंस लोडिंग पद्धति को अपनाना है, जानकारी प्रदान किया गया. ट्रेनिंग के दौरान उपस्थित रहे अरिजीत सरकार, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद राशिद आलम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *