जमशेदपुर पिजन फ्लाइंग क्लब के द्वारा लाखों रुपए की इनामी राशि वाले जिला स्तरीय कबूतर बाजी प्रतियोगिता का समापन हो गया 47 घंटे से भी अधिक समय की लंबी उड़ान भरने वाले कबूतर को चैंपियनशिप का खिताब दिया गया

Spread the love

धातकाडीह मैं पिछले 1 महीने से जमशेदपुर पिजन फ्लाइंग क्लब के द्वारा कबूतर बाजी प्रतियोगिता की जा रही थी जहां इस प्रतियोगिता में 88 कबूतर बाज ने हिस्सा लिया था जिसका समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ सभी विजेताओं को डीएसपी सीसीआर मनोज कुमार ठाकुर के हाथों पुरस्कृत किया गया जहां इस चैंपियनशिप का खिताब मुन्ना खान कबूतर बाज को मिला जिसके कबूतर ने 47 घंटे से भी अधिक समय तक खुले आसमान में लंबी उड़ान भरी थी वही सभी विजेताओं को नकद राशि एवं ट्रॉफी देखकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष शब्बीर खान ने कहा कि 1972 से कबूतर बाजी की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसकी शुरुआत पांच कबूतर बाजू से होकर आज 54 साल के बाद 88 कबूतर बाजू तक पहुंची है इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले कबूतरों को विशेष रूप से प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाता है जो कबूतर कभी संदेश पहुंचाने थे वह कबूतर आज किसी प्रतियोगिता का हिस्सा बन रहे हैं इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम पक्षियों के प्रति प्रेम का संदेश दे रहे हैं

जमशेदपुर मांगो यूनाइटेड पिजन क्लब की ओर से. हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी कबूतरों का टूर्नामेंट कराया गया. इस अवसर पर 28 कबूतर बाजो ने भाग लिया. इस कबूतर के उड़ान में 6 लोग विजई हुए. पहला स्थान पाने वाले ताबिश फरहान को क्लब की तरफ से 30000 रुपया तथा शील्ड दूसरे स्थान पर मोहम्मद नसीम को 25000 तथा शील्ड. तीसरे स्थान पर मोहम्मद मिंटू को 20000 तथा शील्ड. कबूतरों के उड़ान में जिनका कबूतर बहादुर निकाला वह मोहम्मद नन्हे मोहम्मद तौकीर इन लोगों को कप देकर सम्मानित किया गया. इस सर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रेयाज़ खान. विशिष्ट अतिथि मैंगो थाना प्रभारी तथा आजाद नगर थाना प्रभारी जिला महामंत्री अनवर उल हक उपस्थित थे सभी कबूतर बाजों को पराईज देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रियाज खान ने अपने वक्तव्य में कबूतर बाजों का खूब हौसला बढ़ाया. कबूतर बाजी का शौक राजा और महाराज के दौर में हुआ करता था जो आज भी देखने को मिल रहा है. इस क्लब के फाउंडर सैयद फरहान और मंटू सेक्रेटरी मोहम्मद मुन्ना. मैनेजमेंट करता मोहम्मद इकबाल ताबिश मलिक. इंसाफ कमेटी के सदस्य फखरुल इस्लाम मोहम्मद शफीक मोहम्मद शामीम मोहम्मद मेहताब.
धन्यवाद ज्ञापन सैयद फरहान ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *