
जिसके कारण चारों बच्चियों एम.जी.एम के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट किया गया जिससे उनकी स्थिति बहुत ही गंभीर हो गई परिजनों ने कहा कि यह जांच का विषय है जांच करके वैसे शिक्षक पर कार्रवाई होनी चाहिए सोमवार सुबह स्कूल की वार्डन ने सभी बीमार छात्रों को तत्काल माचा स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सी.एच.सी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर चारों को एम.जी.एम अस्पताल रेफर कर दिया गया बीमार छात्रों में पूर्णिमा महतो, दयावती प्रमाणिक, अष्टमी महतो, और प्रियंका महतो शामिल है बताया जा रहा है कि छात्राओं को अचानक पेट में दर्द और लगातार उल्टियां की शिकायत होने लगी पूर्व जुगसलाई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री विमल बैठा ने उनके परिजनों द्वारा यह साफ तौर में कहा गया की बच्चों को 5 मिनट लेट के कारण 200 बार उठक बैठक कराया गया mgm अधीक्षक के साथ विमल बैठा ने सभी बच्चियों से भी पूछने का काम किया बच्चों ने कहा कि उनको उठक बैठक कराया गया था जिससे बच्चों की स्थिति बहुत ही गंभीर हो गई विमल बैठा ने यह मांग किया है कि इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसे शिक्षक जो बच्चों को इस तरह का दंड देते हैं उसे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए