
घाटशिला के बुरूडीह डैम से जन्मदिन मनाकर लौटते समय एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में मुसाबनी 3 नंबर एरिया निवासी कृष्णा गुप्ता (उम्र 24 वर्ष), पिता श्री संजय कुमार गुप्ता, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH), जमशेदपुर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनका दुखद निधन हो गया।
इलाज के उपरांत अस्पताल का कुल ₹1,01,657 का बिल परिजनों के सामने आर्थिक बोझ बनकर सामने आया। इस मुश्किल घड़ी में झामुमो मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने यह जानकारी झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्री कुणाल षाड़ंगी को दी और अविलंब हस्तक्षेप का अनुरोध किया।
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए TMH प्रबंधन से संपर्क कर मानवीय आधार पर शेष बिल माफ करने की अपील की। उनके प्रयासों से अस्पताल प्रबंधन ने पूरा ₹1,01,657 का बिल माफ कर दिया।
कृष्णा गुप्ता के परिजनों ने इस सहयोग के लिए श्री कुणाल षाड़ंगी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।