
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बुधवार को साथी अभियान के तहत राजनगर प्रखंड परिसर में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में निराश्रित और वंचित बच्चों की पहचान कर कुल 9 बच्चों का पंजीकरण किया गया.
पीएलवी भक्तू मार्डी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के हाशिए पर जीवन यापन कर रहे बेसहारा बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं की मुख्यधारा से जोड़ना था, ताकि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक संरक्षण जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ उठा सकें. उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि कोई भी बच्चा सरकारी सहायता से वंचित न रहे.
शिविर सफल बनाने में पीएलवी भक्तू मार्डी, राम सोरेन, रामेश हांसदा, आर के भकत, झारना राउत का सक्रिय भूमिका रहा.