।चांडिल। बुधवार को चांडिल पंचायत भवन कार्यालय में असामाजिक तत्वों के द्वारा पंचायत सचिव विकोदर प्रमाणिक के कार्यालय में लगे खिड़की के शिशा को तोड़ दिया गया। चांडिल पंचायत के मुखिया मनोहर सिंह सरदार ने इस संबंध में चांडिल थाना को सुचित कर दिया गया है। मुखिया मनोहर ने पुलिस से कारवाई करने का मांग किया है। थाना प्रभारी वरुण यादव ने कहा मामले की छानबीन किया जा रहा है।