मामला जिले के हंसडीहा इलाके की घटना है जहाँ बाइक से आये पांच अपराधियों ने बारह बजे दिन मे इंडियन बैंक को हथियार के बल पर करीब बीस लाख रूपये से ज्यादा लूट की घटना को अंजाम दिया.मामले की पुष्टि एसडीपीओ संतोष कुमार ने दीं है.बताया जाता है कि तीन अपराधियों ने मास्क और हेलमेट पहने हुये थे जबकि दो का मुंह खुला हुआ था. चार अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हुये इस दौरान बैंक कर्मी के रोकने पर मार कर घायल कर दिया है.बैंक लूट की राशि कपड़े की थैला और बैग मे भर कर निकले और जाते जाते बैंक के मुख्य गेट का ग्रिल मे ताला बंद कर चाबी के साथ फरार हो गये. मौके पर पुलिस को घटना का सूचना मिलते ही बैक की पहुंचे. जाँच के दौरान बैंक मे लगे सी सी टीवी को खांगला. पुलिस इलाके की घेराबंदी कर जाँच सुरु कर दीं है.बैंक हँसडीहा थाना से कुछ ही दूरी पर है ऐसे मे दीनदहाड़े लूट का अंजाम देने सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. यहाँ बता दे कि दुमका मे बीते वर्षो मे हो रही लूट की घटना के बाद बैक मे सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया जाना था, लेकिन समय के साथ सुरक्षा का ख्याल बिल्कुल खत्म हो गया और यही वज़ह है कि अपराधियों ने इस लूट को दीदाहाड़े अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है.