झारखंड से तमिलनाडु कमाने गए 5 मजदूरों को बनाया गया बंधक, Video बना कर राज्य सरकार से मुक्त कराने की लगाई गुहार..

Spread the love

झारखंड से तमिलनाडु कमाने गए 5 मजदूरों को दलाल ने बंधक बना लिया है। बंधक बने सभी मजदूरों ने राज्य सरकार से मुक्त कराने की गुहार लगाई है ये सभी मजदूर धनबाद और गिरिडीह जिले के रहने वाले हैँ।नौकरी और अच्छे वेतन के लालच में तमिलनाडु ले जाकर उनके साथ मारपीट और शोषण करने का मामला सामने आया है। तिलैया पंचायत के सुरेश महतो ने बताया कि उनके भाई रमेश महतो को एक सप्ताह पूर्व पहचान के ही एक व्यक्ति ने तमिलनाडु में कपड़ा फैक्ट्री में नौकरी लगाने की बात कहकर तमिलनाडु ले गए और 25000 वेतन देने का आश्वासन दिया था। गिरिडीह थाना क्षेत्र के खुखरा गांव से भी पांच लोगों को तमिलनाडु ले गए। वहां से भाई ने फोन पर बताया कि उनको बोरिंग के काम में लगाया गया जिसकी जानकारी नहीं है।बंधक मजदूरों में धनबाद के बरवाअड्डा थाना के तिलैया पंचायत का रहने वाला रमेश महतो व गिरिडीह जिले के पारो सिंह, बबलू टुडू, नरेश टुडू और सुकलाल सोरेन शामिल है। बंधक बने मजदूरों ने चोरी छिपे वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने वीडियो मिलने के बाद मुख्यमंत्री को एक्स पर टैग कर मुक्त की गुहार लगाई है। इसके अलावा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।वही इस पूरे मामले मे JMM के टुंडी विधायक माथुरा महतो ने कहा की सरकार के समक्ष पुरा मामला आया है और इस पर जल्द जल्द से करवाई होगी और सभी बंधक मजदूर को मुक्त करा कर वापस लाने की प्रक्रिया मे सरकार लग गयी ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *