![](https://chamaktabharat.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG_20230611_173941-1024x542.jpg)
इस बाबत एक कार्यक्रम का आयोजन निर्मल गेस्ट हाउस मे आयोजित किया गया था, जहाँ पार्टी के जिला कमिटी के अध्यक्ष समेत तमाम नेतागण मौजूद रहे, इस दौरान बड़ी संख्या मे युवाओं ने दूसरे पार्टी का दामन छोड़ आजसू पार्टी का दामन थामा, पूर्व मंत्री सह पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की पार्टी का एक ही नारा है सामाजिक न्याय और विकास और इसी नारे के साथ युवा वर्ग आगे बढ़ रहे हैं, लगातार युवओं का रुझान पार्टी मे बढ़ रहा है, युवा शक्ति के बढ़ने से पार्टी और मजबूत होगी, जिसका लाभ आगामी चुनावों मे मिलेगा