
राजनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे छोटा सिजुलता स्थित नवोदय चौक के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मां दुर्गा फोटो स्टूडियो सीएससी केंद्र में दिनदहाड़े करीब ₹60 हजार नकद की लूट कर ली गई। जब चोरों को पकड़ने की कोशिश की गई तो चोरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।हालांकि गोलीबारी से कोई घायल नही हुआ,लेकिन चोर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है।
सूचना की जानकारी मिलते ही SDPO समीर सवईयाँ भी मौके पर पहुंचे ,फ़िलहाल पूछताक जारी है।