
करवाई की है, जहां 200 करोड़ रूपये से अधिक जीएसटी घोटाले का खुलासा हुआ है, जहां व्यपारी प्रदीप कलबालिया को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी बोकारो के चास से हुई है. वहीं उसके पास से 50 लाख से अधिक रुपये बरामद किया गया है. इस दौरान कई दस्तावेज भी जब्त किया गया है. साथ ही कंप्यूटर, मोबाइल, पेंड्राइव, फर्जी चालान बुक, लैपटॉप भी जब्त किया गया हैवहीं बैंक खातों को भी फ्रीज किया गया है. बुधवार को जीएसटी की टीम जमशेदपुर पहुंची और व्यपारी का एमजीएम में मेडिकल कराया गया.