
एक दिन बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चला। परिजनों द्वारा हर जगह तलाश करने के बाद कदमा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, राहुल लगभग 3 फीट का है और हरे रंग की टी-शर्ट पहनकर घर से निकला था।
राहुल के लापता होने से परिवार वाले बेहद परेशान हैं। अगर किसी को गुलाम हुसैन उर्फ राहुल के बारे में कोई जानकारी मिले तो 6201627669/8235520103 पर संपर्क करें।