
उसके पास से 35 पुड़िया ब्राउन शुगर कुल वजन 1.85 ग्राम को बरामद किया गया है. उसके पास से 1550 रुपये नगद और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पकड़ा गया व्यक्ति गोलमुरी नेहरु कॉलोनी स्लैग रोड निवासी 24 वर्षीय राजा भारती है. पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त इलाके में नशा का कारोबार एक युवक कर रहा है. डीएसपी सुनील कुमार चौधरी के निर्देश पर पूरी टीम ने छापामारी की, जिसके बाद टिनप्लेट सब्जी मार्केट के पास पुलिस पहुंची, जिसके बाद पुलिस को देखकर वह भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.