बुंडू अनुमंडल के सोनाहातु थाना क्षेत्र बारेंदा पंचायत के कल्याण टांड़ में बीती गुरुवार की देर रात लगभग बारह बजे 4 की संख्या में जंगली हाथीयों ने बुद्धेश्वर महतो के घर को तोड़ा और घर में सो रहे बुद्धेश्वर महतो की पत्नी वैशाखी देवी 22 वर्ष और मासूम बेटा अंकित महतो को घर से बाहर निकाला और पटक कर मार डाला घटना अस्थल पर ही बुद्धेश्वर महतो की पत्नी की मौत हो गया बुद्धेश्वर महतो चिल्लाता रहा लेकिन अपनी पत्नी का जान नहीं बचा पाया लेकिन जंगली हाथियों ने उनका 13 महीना का बेटा अंकित महतो को छोड़ दिया उनका 13 महीना का बेटा को हल्का चोट लगा है। क्षेत्र में जंगली हाथियों की आतंक हमने का नाम नहीं ले रहा आए दिन फसल हो या घर हो बर्बाद कर दे रहा है लोगों का जान भी ले ले रहा है लेकिन जंगली हाथियों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है आए दिन किसानों की फसल को भी बर्बाद कर रहा है और घरों को भी तोड़ रहे हैं इंसान की जाने भी ले रही है