सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार *बोड़ाम थाना अंतर्गत कुटीमाकुली, हलुदबानी एवं पतिपानी, उलीडीह थाना अंतर्गत झारखण्ड कॉलोनी, उलीडीह बस्ती एवं संकोसाई, सिदगोड़ा थाना अंतर्गत भूषण कॉलोनी बारीडीह एवं विद्यापतिनगर, परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है तथा अवैध बरामद कर जब्त किया गया। अन्य 03 अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
- जावा महुआ:- 400 कि०ग्रा०
- महुआ शराब:- 210 लीटर
- विदेशी शराब:- 11.22 लीटर