चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)बढते हुए ठंड को देखते हुए श्री श्याम कला भवन के द्वारा चांडिल के सदस्यों द्वारा चांडिल बाजार में जरुरतमंद लोगो के बीच कंबल का वितरण किया। श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की प्रतेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिविर नहीं लगाकर जरूरतमंद गरीब एवं असहाय लोगों के बीच जाकर कंबल का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर दुर्गा चौधरी, पिंटू वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।