चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)प्रखंड के भुइयांडीह में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। मेले के दूसरे दिन सोमवार को कमेटी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम छापाल छापाल डांस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सविता महतो ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृति हमारी पहचान है इसे बचाए रखने की जरूरत है। मौके पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, काबलु महतो, पूर्व जिप सदस्य ओम प्रकाश लायेक, बाहादुर लायेक, शंकर लायेक, बादल महतो, राजू मंडल, गणेश लायेक, राहुल वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।