ए ई एम स्कूल कपाली में मनाया गया वार्षिक उत्सव बच्चों ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कर दिखाया प्रतिभा।
चांडिल। कपाली के केंदडीह हरिमंदिर के पास अदीब इंग्लिश माय स्कूल मे मनाया गया। वार्षिक महोत्सव में बच्चों ने खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अपनी प्रतिभा दिखाया। खेल कूद प्रतियोगिता में फुटबाल, क्रिकेट, कैरम, दौड़ इतियादी शामिल थे। वही संस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक संगीत, नित्य, नुक्कड़- नाटक के एक से बढ़कर एक प्रतिभा दिखाए। स्कूल के वार्षिक महोत्सव में काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रोत्साहन हेतु बच्चों को पुरस्कृत किया गया।