जमशेदपुर के एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान मे गुरु गोविन्द सिंह जी के छोटे साहिबज़ादे बाबा जीवनदीप सिंह के शहीदी दिवस के तहत तीन दिनों से लगातार धार्मिक समागम का आयोजन किया जा रहा है.
रंगरेटा महासभा झारखण्ड के तत्वाधान मे इसका आयोजन विगत 24 दिसंबर से यहाँ चल रहा है, 26 दिसंबर को समागम का आख़री दिन रहा, झारखण्ड राज्य के अलावे बंगाल, दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों से लोग इस समागम मे शामिल हुए, इस धार्मिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिख युवाओं मे धर्म के प्रति जागरूकता लाना था, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने कहा की सिख युवा अपने धर्म के प्रति जागरूक रहे, अपने पूर्वजों के शहीदी को याद रखे और उससे सिख लेकर अपने धर्म और अपने समाज का नाम रौशन करें इसको लेकर इस धार्मिक समागम का आयोजन किया गय.