चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)झारखंड आंदोलन के अगुआ नेता शहीद निर्मल महतो के जयंती अवसर पर नीमडीह प्रखंड के बांदू में प्रतिमा का अनावरण किया गया। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने प्रतिमा अनावरण कर श्रद्धांजलि दी। बांदू में शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा अनावरण के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शहीद निर्मल महतो के जीवनी पर निबंध लिखा। इसमें सुनील माझी प्रथम, मिताली गोप द्वितीय तथा भवानी गोप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता सेनानी तथा झारखंड आंदोलन के शहीदों व क्रांतिकारियों के चित्र बनाया। इसमें दामिनी प्रमाणिक प्रथम, तृप्ति गोराई द्वितीय तथा भानुमति गोप ने तृतीय स्थान प्राप्त की। सभी विजेता प्रतिभागियों को आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।