चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चांडिल के भुईंयाडीह में क्रिसमस के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का चांडिल के जिला परिषद सदस्य श्रीमती पिंकी लायक है विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा संस्कृति हमारे झारखंड के धरोहर है। क्रिसमस के मौके पर यहां तीन दिवसीय संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान बहादुर लायक, शिव शंकर लायक, तारापदो सिंह, बादल महतो, संतोष लायक, राजू मंडल, बासुदेव लायक सहित कई लोग उपस्थित थे।