जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन, रेडियोलॉजिस्ट और ऑपरेटर की मांग को लेकर जगसलाई विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नवनीत मिश्रा ने जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गए मांग पत्र के आधार पर श्री मिश्रा ने बताया कि आजादी के 70 साल बाद भी जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आधुनिकीकरण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद भी उक्त केंद्र में आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन, रेडियोलॉजिस्ट और ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति नहीं होना कहीं न कहीं मंत्री के आदेशों की अवहेलना है. उन्होंने बताया कि मंत्री के निर्देश के बाद सिविल सर्जन ने कुछ तकनीकी मजबूरी बतायी है जिसे उपायुक्त को संज्ञान में दिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही उपायुक्त के स्तर से इस दिशा में पहल होगी.