रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
ऐंकर
रांची जिला पत्रकार संघ की बैठक तमाड़ के सलगाडीह इंटर कॉलेज परिसर मेंआयोजित की गयी। बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि रांची प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय मिश्रा,विशिष्ट अतिथि शम्भूनाथ चौधरी,राजेश सिंह,दिव्यांशु जी,भीष्म सिंह,शशि पांडेय,जावेद अख्तर,पिंटू दुबे,सुशील सिंह मंटू,सुनील पांडेय,रूपम,किसलय,शानू झा शामिल हुए। मौके पर वर्तमान पत्रकारिता,पत्रकार संगठनों की कार्यशैली,पत्रकारों में ग्रामीण,अंचल के विभेद जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने इन मामलों पर चर्चा करते हुए भविष्य की योजनाओं,पत्रकारहित में निःस्वार्थ संगठन के निर्माण को लेकर अपने अपने विचार रखे। संजय मिश्रा ने कहा की वर्तमान परिस्थिति में पत्रकारों की एकता अनिवार्य है। संगठन चाहे जितने बने पत्रकारहित की बात हो तो सभी एकजुट रहें। उन्होंने कहा की पत्रकारिता में ग्रामीण,शहरी का विभेद गलत है पत्रकार सभी बराबर हैं।संजय मिश्रा ने कहा की पत्रकार संगठन स्वार्थसिध्दि का माध्यम न बने अपितु पत्रकारों के हित मे काम हो ऐसे संगठन के निर्माण में पूर्ण सहयोग रहेगा। वरिष्ठ पत्रकार शम्भूनाथ चौधरी ने कहा की आज पत्रकार कठिन दौर से गुजर रहे हैं और कई एक पत्रकार संगठन महज जेबी संस्था बनकर रह गये हैं। अतः एक मजबूत,पारदर्शी नीव रखने की आवश्यकता है जो रांची जिला पत्रकार संघ के रूप में सार्थक पहल के साथ दिख रहा है। इनके अलावे दिव्यांशु,भीष्म सिंह,राजेश सिंह,जयशंकर ने एक मजबूत,पारदर्शी और निःस्वार्थ संगठन के गठन पर जोर दिया और इससे कैसे पत्रकारों का हित हो इसपर विस्तृत चर्चा करते हुए संगठन के निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिये। अध्यक्षता अमरेश चौरसिया,संचालन रंगनाथ चौबे ने किया।