मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 8 में तावीज बनवाने आए आदित्यपुर के दंपत्ति ने काटा बवाल, उठाकर ले गई पुलिस

Spread the love



मानगो में आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 8 में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां आदित्यपुर के एक युवक से उसकी पत्नी झगड़ा करने लगी। बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों को भी युवक की पत्नी ने गाली गलौज की। लोगों को जातिसूचक गाली देने लगी। बाद में घटना की जानकारी मिलने पर आजाद नगर थाना पुलिस पहुंची और महिला और उसके पति को थाने ले गई। इस बीच महिला के साथ आया एक युवक फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस दंपत्ति से पूछताछ कर रही है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 8 में महबूब बाबा दुआ ताबीज का काम करते हैं। लोग उनके यहां आकर अपनी समस्या हल करने के लिए ताबीज बनवाने आते हैं और ले जाते हैं। बताते हैं कि सोमवार को आदित्यपुर का रहने वाला एक युवक ताबीज बनवाने के लिए महबूब बाबा के घर पहुंचा था। वह घर में बैठा हुआ था। महबूब बाबा उससे बातचीत कर रहे थे। तभी आदित्यपुर के एक युवक प्रभाकर के साथ युवक की पत्नी वहां पहुंच गई। इसके बाद पति पत्नी के बीच हंगामा शुरू हो गया। पत्नी अपने पति के साथ हाथापाई पर उतर आई। इस पर महबूब बाबा ने दोनों को घर के बाहर कर दिया और बोले कि यहां घर में लड़ाई ना करो। जाकर बाहर निपटो। इसके बाद पति पत्नी सड़क पर लड़ने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला गाली गलौज कर रही थी। इस पर स्थानीय लोगों ने उसे गाली गलौज करने से मना किया। वह लोगों को जातिसूचक गाली देने लगी। मामला बिगड़ता देख किसी ने आजाद नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला के साथ आया युवक प्रभाकर मौका देखकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से मोटरसाइकिल जब्त की है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लग रहा है कि महिला दारू के नशे में थी। बताते हैं कि पत्रकार जब घटना की जानकारी लेने वहां पहुंचे और घटना को कवर कर रहे थे तो महिला ने पत्रकारों के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनके कैमरे छीन कर तोड़ने की कोशिश की। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *