
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सेंट्रो कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान चन्दन कुमार पिता स्वर्गीय राजकुमार शर्मा मीठापुर और आनंद आजाद पिता तुला राम आजाद जिला पटना के निवासी के रूप में हुई है।
दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धनेक्षा के समीप एनएच-19 पर वाहनों की जांच शुरू की थी। इसी दौरान एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर लिया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
दुर्गावती थाना प्रभारी गिरीश कुमार
