पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण में आज से जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और वार्ड सदस्य के लिए नामांकन शुरू हो गया है।। चारों प्रखंड के जिला परिषद सदस्य 15, 16, 17 घाटशिला 18,19 मुसाबनी 20 डुमरिया और 21 गुड़ाबांदा के उम्मीदवारों के लिए जमशेदपुर में निर्वाचित पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन के कार्यालय में नामांकन फार्म वितरण सह जमा लेने का प्रतिक्रिया शुरू कर दिया गया। नामांकन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस बल तैनात किया गया। मौके पर घाटशिला अट्ठारह के जिला परिषद चुनाव प्रत्याशी दुखों मरांडी ने बताया पति जिला परिषद थे उनके अधूरे काम को पूरा करने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। जनता के सहयोग से चुनाव जीतने से सभी अधूरा काम पूरा करूंगी। पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग से जो दिशा निर्देश मिला है उसी के अनुसार आगे बढ़ना है।