मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 12 में एक आदिवासी की जमीन पर एक भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है। आदिवासी सुशील सतैंया ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। सुशील ने सोमवार को मामले की शिकायत सिटी एसपी से की है। सुशील सतैंया ने बताया कि जवाहर नगर रोड नंबर 12 के रहने वाले हैं। उनकी खतियानी जमीन जवाहर नगर रोड नंबर 14 में है। इसकी खाता संख्या 101 और प्लाट संख्या 2487 है। सुशील ने बताया कि भू माफिया ने उनकी जमीन के बगल में घर बनाया है। घर बनाने के बाद उन्होंने सुशील की जमीन पर भी घेराबंदी कर ली है। सुशील ने बताया कि सोमवार को वह दोपहर में अपनी जमीन देखने पहुंचे और जहां गड्ढा था वह गड्ढा भरवा रहे थे। तभी भूमाफिया का बेटा वहां पहुंचा। उसके साथ तीन लोग थे। उसने सुशील के गले में हाथ लगाकर धक्का-मुक्की की और गाली गलौज की। जाति सूचक गाली भी दी। सुशील ने इस मामले की जानकारी झामुमो नेता को दी। झामुमो नेता के साथ जाकर एसपी से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। झामुमो नेता ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत मानगो के अंचल अधिकारी से भी की है। वह इसकी जांच करेंगे।