जमशेदपुर: जमशेदपुर पोटका थाना के बालीजुड़ी मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं अज्ञात लोगो ने कार में लगाई आग।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेनो कार ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया,जिससे बाइक चालक समेत दो लोगो का मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं अज्ञात लोगो ने कार को आग के हवाले कर दिया….वहीं मृतक बुद्धदेव सरदार राजनगर और रथीन्द्र सरदार केंद्रमुड़ी का रहने वाले हैं वहीं परिजन थाना पहुँचे और उचित मुआवजा की मांग कर रहें हैं।
घर के परिजनों ने कहा कि कार के चपेट में आने से मौत हो गई ….तो वहीं लोगो ने कहा कि गाड़ी की स्पीड होने के कारण इस तरह की घटना घटी प्रशासन से मांग करते हैं हर मुख्य स्थल पर ब्रेकर लगाया जाय।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*