सरायकेला जिला कांड्रा थाना अंतर्गत गिधिबेरा टोल प्लाजा के समीप मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति जिसका नाम शलखान उम्र लगभग 40 साल मार्डी, नागा टू डू उमर लगभग 35 साल की है यह दोनों सुबह 4:00 बजे अपने गांव पालू बेड़ा से अपने घर से श्राद्ध खोज के लिए मछली लाने के क्रम में निकले थे और यह दोनों खड़ी ट्रक को जाकर ट्रक संख्या NL01AE-1863 ठोकर मार दी जिससे यह दोनों घटनास्थल पर ही मौत हो गई यह दोनों के परिजनों को घटना स्थल पर बुरा हाल हो रही है बताया जा रहा है कि आए दिन कांड सड़क में दुर्घटना रोकने की नाम नहीं ली जा रही है प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है इसकी कारण अभी तक प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है एवं इस घटना को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर का होना अति आवश्यक है वहां के जनता का मांग है कि यहां स्पीड ब्रेकर को लगाया जाए ताकि यह दुर्घटना को रोक सके यह दोनों कांधला थाना अंतर्गत ग्राम पालू बेड़ा के रहने वाले हैं चमकता भारत प्रेस को उनके परिजनों ने बताया कि यह दोनों और करीबन 4:00 बजे रात भोज के लिए मछली लाने के लिए निकले थे इचागढ़ के लिए और इचागढ़ तो जा नहीं पाए वह घटनास्थल पर ही यह दोनों की मृत्यु हो गई कांड्रा से दयाल लायक मोबाइल