
युवती की पहचान बारीडीह निवासी सुमित्रा प्रमाणिक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह अपनी सहेली के साथ दोमुहानी घूमने आई थी. इसी दौरान अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. फोन पर बहस के बाद युवती ने अचानक पुल से छलांग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस स्थानीय मछुआरों की मदद से नदी में युवती की तलाश कर रही है.घटना के बाद से युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार युवती ने बिना कोई संकेत दिए सीधे नदी में छलांग लगाई. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.