मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 13A स्थित मोती महल के पास गुरुवार देर शाम ऑटो चालक और कार चालक के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया

Spread the love

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार पर जेएमएम का स्टिकर लगा हुआ था ऑटो चालक का आरोप है कि वह कार चालक से साइड में गाड़ी लगाने का आग्रह कर रहा था ताकि वह ऑटो निकाल सके। इसी दौरान कार चालक ने कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और स्थानीय लोग भी ऑटो चालक के समर्थन में उतर आए। उन्होंने कार चालक को घेरकर बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायल कार चालक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया। फिलहाल घटना को लेकर थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में लगातार अड्डेबाजी और असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं शाम के समय रोड नंबर 13A के आसपास अक्सर झगड़े और मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। उन्होंने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *