
हालांकि चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।जानकारी के अनुसार, चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल बागबेड़ा के हरहरगुडू काली मंदिर के पास लावारिस हालत में मिली, जबकि स्कूटी बागबेड़ा कॉलोनी नंबर एक से बरामद की गई। दोनों वाहनों के नंबर प्लेट हटा दिए गए थे और स्कूटी को काफी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। पुलिस का मानना है कि प्रशासन की दबिश से घबराकर चोरों ने गाड़ियां बीच रास्ते में छोड़ दीं।JLKM नेता भरत सिंह ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से चोरों ने भागने का रास्ता चुना। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। वहीं, JLKM के जिला महामंत्री गणपति करूआ ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि चोरों को पकड़ना आवश्यक है, ताकि क्षेत्र में कानून का भय कायम रहे।वाहनों के मिलने की सूचना मिलते ही मालिक सहदेव करूआ बागबेड़ा थाना पहुंचे और उन्होंने वाहनों की पहचान की। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों के आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश हो रही है। बरामद वाहनों को कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मालिकों को सौंपा जाएगा। चोरी गई गाड़ियों के मिलने से वाहन मालिकों और JLKM नेताओं में खुशी की लहर है।
